डॉ.एम.एल.परिहार

डॉ.एम.एल.परिहार जी का जन्म 14 अगस्त 1960 को गांव करणवा, जिला पाली, राजस्थान में एक श्रमण परिवार में हुआ। जहाँ श्रम ,संघर्ष व सत्संग का सुंदर ताना बाना रहा है। इन्होंने वेटरनरी कॉलेज बीकानेर से सर्जरी में पी जी किया तथा निदेशक, गौ सेवा पशुपालन के पद पर रहे है।डॉ परिहार ने जानलेवा रैबीज रोग कंट्रोल तथा लावारिस डॉग्स की बढ़ती संख्या रोकने हेतु सन 1994 में Key Hole Spaying ऑपरेशन की आधुनिक तकनीक शुरू की तथा विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में पशुचिकित्सा, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विषयों व मानवतावादी बौद्ध धम्म पर लम्बे समय से लेखन कर रहे है। इस सम्बंध में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, स्विटजरलैंड, बेल्जियम, हाँगकाँग,थाईलैंड, हॉलैंड, नेपाल सहित कई देशों की यात्रा कर चुके है। विभिन्न विषयों पर इनकी 20 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। आप आकाशवाणी व डीडी 1 के जयपुर दूरदर्शन पर समाचार वाचक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *