युवा मिशनरी साथी पंकज जी पालीवाल व्दारा लिखित पुस्तक
“अंबेडकर मिशन और हम”
भीम प्रवाह पब्लिकेशन व्दारा प्रकाशित
की गई है. पंकज जी ने इस पुस्तक में वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर मिशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर खुलकर प्रकाश डालकर बहुजन समाज के शिक्षित, युवा,सेवानिवृत्त अधिकारी- कर्मचारी वर्ग व बाबा साहेब की अहसान फरामोश पीढ़ी की वास्तविकताओं से अवगत करवाया है. इसके अलावा समाज में व्याप्त धार्मिक अंधविश्वास,दहेज प्रथा, मृत्युभोज,वर्तमान शिक्षा पध्दति,आरक्षण, अवसाद ग्रसित युवा, बड़े शिक्षण संस्थानों में होने वाले भेदभाव आदि पर भी अपने विचार शामिल कर, पुस्तक को पठनीय बनाने का सकारात्मक प्रयास किया हैं.

एक बार पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई.
बीरबल सिंह बरवड़
संपादक-भीम प्रवाह पब्लिकेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *