बी पी मण्डल B. P. mandal OBC mandal Aayog
यह वही मण्डल हैं जिनकी अध्यक्षता में पिछड़े वर्गों को संवैधानिक अधिकार देने के लिये एक आयोग का गडन किया गया था जिसे सामान्यतः मण्डल आयोग कहा जाता है।
भारत का संविधान अपने अनुच्छेद 340 के तहत एसा प्रावधान करने हेतु कार्यपालिका को अधिकृत करता है।
इसी आयोग कि सिफारिशों का एक अंश लागू कर अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) को सरकारी सेवाओं और उच्च शिक्षा में आरक्षण प्राप्त हुआ।
इन दो सिफारिशों के अतिरिक्त भी कई अन्य सिफारिशें OBC के कल्याण के लिये इस आयोग द्वारा की गयी है।