कोरोना महामारी में अनदाता बनकर आये विभिन्न मानवतावादी,समतावादी बहुजन संगठन
देश में कोरोना महामारी के दौरान करोड़ो की संख्या में आम जनता जिसमें दिहाड़ी मजदूर,बेरोजगार,गरीब जो रोज कमाते खाते उन परिवारों का एक वक्त का भोजन जुटाना मुश्किल हो चूका हैं ऐसे वक्त में विभिन्न मानवतावादी,समतावादी सामाजिक सेवी बहुजन संगठन बुद्ध, संत कबीर,संत रविदास,गुरु नानक महात्मा ज्योतिबा फुले,बाबा साहब इन सबकी मानवतावादियों, समतावादियों मानने सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं, कई लंगरों से घरों से भोजन बनाकर जरूरतमन्दो तक राहत पहुँचा रहे हैं ।
जगह-जगह जरूरतमन्द लोगों को ढूँढ कर कैसे भी उनके परिवार की भोजन व्यवस्था कर रहे है. इस महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात मानव सेवा में झुटे हुए. कई से भी मदद के लिए फोन आता है वहां पहुंच रहे है.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष बहनजी सु.कु. मायावती ने एक करोड़ व पार्टी के नेताओ ने भी लाखों रूपये देश की जनता के लिए सरकार को दिए. पार्टी के नेताओ अपने-अपने क्षेत्र में भी जरुरतमंदो मदद कर रहे हैं.
इन सभी मानवतावादियों, समतावादियों बहुजनों को सलाम.