Margdata Gautam Buddh – मार्गदाता तथागत गौतम बुद्ध
बाबा साहब व सभी समतावादी मानवतावादी गुरुओं, संतों,महापुरुषो को समर्पित मार्गदाता वेबसाइट इन सभी महामानवों तथागत गौतम बुद्ध ,सम्राट अशोक, संत कबीर, संत रविदास, समाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले व् माता सावित्रीबाई फुले, भगवान बिरसा मुंडा, आधुनिक भारत के निर्माता बोद्धिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, रामास्वामी पेरियार, संत गाड़गे, मान्यवर साहब कांशीराम आदि सभी के संघर्षो को मेरा कोटि कोटि नमन… Margdata Buddh – मार्गदाता तथागत गौतम बुद्ध
इन सभी महामानव युग पुरुषो के जीवन मिशन को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सभी भाषाओं में पहुंचना तथागत गौतम बुद्ध के धम्म वाणी,संत कबीर, संत रविदास जी की वाणी शिक्षा,राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले व के साहित्य भाषणों लेखो उनके अनमोल वचनों व् जीवन संघर्षो जन-जन तक पहुंचना ताकि एक मानवतावादी समतावादी विश्व का निर्माण हो सके.
इनके संघर्षो त्याग के बारे में अभी भी हमारा समाज विश्व नहीं है।
“मार्गदाता तथागत गौतम बुद्ध “
तथागत गौतम बुद्ध ने कहा था की मै केवल मार्गदाता हूँ, मुक्तिदाता नहीं मुक्त आपको स्वयं ही होना होगा मै केवल मार्ग दिखा सकता हु क्योकि में स्वयं इस मार्ग पर चला हूँ
पुरे विश्व में बुद्ध ही ऐसे व्यक्ति थेजिन्होंने कहा
की मेरी पूजा मत करना
ना ही मुझसे कोई उम्मीद लगा के रखना
की मै कोई चमत्कार करुँगा
दुःख तुमने पैदा किया है
और इसे दूर तुम्हे ही
करना पड़ेगा
मै सिर्फ मार्ग बता सकता हूँ
क्योकि मै चला हूँ
उस मार्ग पर
लेकिन रास्ते पर
तुम्हे स्वयं ही चलना पड़ेगा
मै मुक्तिदाता नहीं
बाबा साहब व सभी समतावादी मानवतावादी गुरुओं, संतों,महापुरुषो को समर्पित मार्गदाता वेबसाइट इन सभी महामानवों तथागत गौतम बुद्ध
” मै मार्गदाता हूँ “
बाबा साहब ने कहा था की
मैं बुद्ध को इसलिये अपनाता हूं की बुद्ध ना स्वर्ग का लालच दिखते हैं, न नर्क का डर वो ना ख़ुद को ईश्वर कहते है और न ही मुक्तिदाता,वे सिर्फ अपने आपको ” मार्गदाता “ बताते हैं।
Great work. You give us a valuable information, thank you so much.